शिथिलता पाए जाने पर होगी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई: जिलाधिकारी

*जिलाधिकारी ने कोविड-19 कमांड सेंटर में कल देर रात्रि पहुंचकर किया अनुश्रवण, दिए आवश्यक निर्देश *तैनात कर्मियों को किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए किया आगाह *कमांड कोविड एवं कंट्रोल सेंटर का नियमित किया जाता है अनुश्रवण

0
785

झांसी। कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड और कंट्रोल सेंटर का जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी द्वारा नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाता है तथा सभी आवश्यक बिंदुओ की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। संबंधित नोडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस कमांड सेंटर में सभी सूचनाओं को अद्यतन रखने के साथ ही आने वाले जनसमस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारी कमांड सेंटर में अपने ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहते हुए अपने दायित्वों निर्वहन करें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय के साथ कल देर रात्रि कोविड कमांड सेंटर में पहुंचकर अनुश्रवण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को यह हिदायत देते हुए कहा कि अपने दायित्व को पूरी तत्परता से वे निर्वहन करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि नहीं बरतें, अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि होम आइसोलेशन वालों पेशेंट से दिन में दो बार बात की जाए तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए। दवाओं को लगातार लिया जा रहा है। इसके बारे में भी उनसे जानकारी लें। उन्होंने कहा कि कमांड सेंटर पूरी तरह एक्टिवेट किया जाए सारी जानकारियां वहां उपलब्ध हो और किसी भी बिंदु के विषय में जानकारी यदि मांगी जाती है तो संबंधित तत्काल जानकारी प्रेषित करें। जिलाधिकारी के साथ इस अनुश्रवण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जीके निगम, अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद, ए0सी0एम0ओ0डा0 एनके जैन एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मीगण, कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY