पत्रावलियों को अनावश्यक लम्बित रखने पर होगी कार्यवाही

** बैंकर्स लक्ष्य के अनुरुप समय से कृषकों को ऋण वितरण करायें ** ऋण आवेदन निरस्त करने की देनी होगी जानकारी ** डीएलटीसी बैठक में वित्तमान का हुआ निर्धारण

0
584

झाँसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय तकनीकी समिति (डीएलटीसी) बैठक की अध्यक्षता करते हुये समस्त बैकर्स को निर्देश दिये कि कृषकों को समय से ऋण आवंटित किया जाये। उन्होने कहा कि कृषकों का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जायेगा और यदि ऋण आवेदन की पत्रावलियों को अनावश्यक लटकाया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बैठक में वर्ष 2021-22 हेतु खरीफ एवं रबी की फसलों, उद्यानिकी फसलों, मछली पालन, पशुपालन, गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूकर आदि के ऋण वितरण हेतु वित्तमान निर्धारित किया गया।
बैठक में फसली ऋण उपलब्ध कराये जाने हेतु वित्तमान निर्धारित करते हुये विभिन्न फसलों के लिये, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग अन्तर्गत उत्पादन हेतु सामग्री, श्रम एवं अन्य मानक प्रति एकड़ व अन्य मानक व्यय प्रति हैक्टेयर तथा औषद्यीय पौधों की खेती के लिये कुल लागत प्रति एकड़ व अन्य व्यवसाय के लिये जिला तकनीकी समिति द्वारा वित्तमान निर्धारित किया गया।
जिला तकनीकी समिति बैठक में पशुपालकों हेतु 02 गाय/भैंस हेतु 80 हजार रुपये, बकरी/भेड़ पालन 02 नग हेतु 47380 रुपये, सूकर हेतु 21660 रुपये प्रति यूनिट, मुर्गीपालन हेतु लेयर (5 हजार प्रति यूनिट) 881500 तथा बायलर 01 हजार प्रति यूनिट 109800 रुपये, मछली पालन हेतु 04 लाख रुपये प्रति हैक्टेयर वित्तमान निर्धारित किया गया है।
इस मौके जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, डीडीएम नाबार्ड भूपेश पाल, जिला कृषि अधिकारी के के सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वाईएस तोमर, मुख्य प्रबंधक एसबीआई अरविंद कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी आशीष चौरसिया, वरिष्ठ प्रबंधक पीएनबी सी वी आर्य, भानु प्रताप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY