प्रो. मुकेश पाण्‍डेय से मिलेगी बुविवि को ऊर्जा और सुधरेगा यहां का पर्यावरण

0
407

झांसी। उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल और बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय भोपाल के निदेशक प्रो. मुकेश पाण्‍डेय को बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय झांसी का कुलपति नियुक्‍त किया है। प्रो. पाण्‍डेय आरजीपीवी भोपाल में उर्जा और पर्यावरण प्रबंधन विभाग के संकायध्‍यक्ष भी हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और बुन्‍देलखण्‍ड विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने इससे पूर्व हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) कानपुर के कुलपति प्रो. शमशेर को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया था। निर्वतमान कुलपति प्रो. जे वी वैशंपायन का कार्यकाल 8 नवंबर 2021 को पूरा होने के बाद प्रो. शमशेर नए कुलपति के नियुक्‍त होने तक यह बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय का कार्य देख रहे थे। अब बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय को आगामी दिनों में ऊर्जा से परिपूर्ण रखने और साथ पर्यावरण को सुधारने के लिए नए कुलपति का आगमन जल्‍दी ही होने वाला है। इसके तहत उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल व बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा उत्‍तर प्रदेश राज्‍य विश्‍वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 12 की उपधारा -1 के तहत प्रदत्‍त शक्‍तियों का प्रयोग करते हुए भोपाल मध्‍य प्रदेश स्‍थित राजीव गांधी प्रौद्याेगिकी विश्‍वविद्यालय के निदेशक प्रो. मुकेश पाण्‍डेय को तीन वर्ष की अवधि के लिए बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय का कुलपति नियुक्‍त किया है। प्रो. पाण्‍डेय बीई (ऑनर्स), एम.टेक (ऑनर्स), पीएचडी होने के साथ ही 30 केडब्‍ल्‍यूटी सीएल सीएसपी परियोजना (इंडो जापान संयुक्त उद्यम अनुसंधान एवं विकास परियोजना) के प्रधान अन्वेषक भी रहे हैं। आपको शिक्षण कार्य में 25 वर्ष का अनुभव है।

LEAVE A REPLY