विवेचना लंबित रहीं तो छिनेगी थानेदारी : एसएसपी

मासिक अपराधों की समीक्षा में सही समय से विवेचना नहीं होने पर एसएसपी ने जताई नाराजगी

0
160

झाँसी। अपराधियों पर कार्रवाई के साथ विवेचना समय से निस्तारित करने के लिए अपराध समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कर्मियों की परेशानियों की सुनवाई कर निस्तारित कराया गया। बैठक के पहले थानावार अपराध व अपराधियों पर कार्रवाई की समीक्षा कर विवेचना लंबित होने पर प्रभारियों को फटकार लगाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने पुलिस लाइन के सभागार में अपराध गोष्ठी में थानावार दर्ज केस, विवेचना, शिकायत व निस्तारण के साथ गुंडा व जिला बदर अपराधियों पर कार्रवाई की समीक्षा की। उन्‍होंने कहा कि इन दिनों छोटे-छोटे विवाद गंभीर रुप ले रहे हैं, जिसको यदि समय रहते निस्तारित कर दिया जाए तो घटनाएं टल सकती है। जिले में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए गुंडा, जिला बदर एवं हिस्ट्रीशीटर पर सतर्क दृष्टि रखने को कहा। महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाए। किसी भी प्रकार के फरियादी व संभ्रांत नागरिकों के साथ बदसलूकी करने की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी महिला बीट सिपाहियों के जरिये क्षेत्र में दें। पंद्रह दिन का विशेष अभियान चलाया जाए। मिशन शक्ति मे चेकिंग अभियान पर जोर दिया गया। साथ में एंटी रोमियाे स्क्वायड की सक्रियता के साथ-साथ पुलिस की वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व थाने के सीयूजी नंबर की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि महिला अपराध पर तत्काल एक्शन होना चाहिए। थानों में मधुर व्यवहार से पेश आएं। दोपहिया पर हेलमेट की अनिवार्यता, शातिर व हार्डकोर अपराधियों पर कार्रवाई, संपत्ति जब्तीकरण आदि पर जोर दें। बाजार में पैदल गश्त, चैकिंग, पिकेट आदि के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई, वांछितों की गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, अपराधियों के सत्यापन पर जोर दिया गया। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजली विश्वकर्मा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी जनपद झांसी, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र शर्मा स्टेनो (गोपनीय) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी एवं अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY