झांसी मण्‍डल के उरई स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान

0
198

झांसी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन में झाँसी रेल मंडल में वृहद स्तर सघन टिकट जांच अभियान चलाये जा रहे है। इसी क्रम में उरई स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। उक्‍त जांच अभियान में उरई स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में तथा प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों की टिकट जांच की गयी तथा बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 489 यात्री पकड़े गए। इनसे जुर्माना स्वरुप रुपए 3,47,000/- रेल राजस्व अर्जित किया गया ।
टिकट जांच अभियान के माध्यम से न सिर्फ अवैध यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगता है साथ ही साथ इसकी वजह से आरक्षित यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती।

—–

गोवर्धन परिक्रमा मेले काेे लेकर आगरा-झांसी एक्सप्रेस को मथुरा तक बढ़ाया

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि मथुरा में दिनांक 27.06.23 से 04.07.23 तक आयोजित होने वाले गोवर्धन परिक्रमा मेला तथा गुरु पूर्णिमा मेला में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने हेतु गाड़ी संख्या 11901 / 11902 आगरा-झांसी एक्सप्रेस को मथुरा तक विस्तारित किया जा रहा है |
• गाडी संख्या 11901 दिनांक : 28.06.23, 29.06.23 तथा 02.07.23 को आगरा से मथुरा तक संचालित की जाएगी |
• गाडी संख्या 11902 दिनांक : 29.06.23, 30.06.23 तथा 03.07.23 को मथुरा से आगरा तक संचालित की जाएगी |

—————

मुरैना स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 23 जून से

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि मुरैना स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य के अंतर्गत क्रॉस ओवर 101 A & B की शिफ्टिंग की जाएगी।
नॉन – इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दिनांक 23.06.23, 24.06.23 तथा 25.06.23 को ब्लाक समय अवधि में सभी ट्रेनों को 20/30/45 किलोमीटर प्रति घंटा की नियंत्रित रफ़्तार से सञ्चालन किया जायेगा तथा गाड़ी संख्या 11807/11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई – आगरा दिनांक 23.06.23 से 25.06.23 तक रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 11901/11902 दिनांक 2306.23 से 25.06.23 तक वीरांगना लक्ष्मीबाई – आगरा के मध्य को रद्द रहेगी।

LEAVE A REPLY