नर्सिंग होम के संचालकों को संरक्षण देने वाले अफसरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

0
254

झाँसी। जिले में, निर्धारित मापदण्डो के विपरीत अवैध रूप से संचालित कराये जा रहे नर्सिंग होम को संरक्षण देने के वाले सम्बन्धित अधिकारियो के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग की है। इस मामले में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने अफसरों को ज्ञापन दिया है।
बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उन अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किये जाने के लिए पत्र दिया जिनके संरक्षण में अवैध नर्सिंग होम्स चल रहे है। पत्र में कहा गया कि झांसी जनपद में मानको के विपरीत निर्मित कई नर्सिंग होम का संचालन अवैध रूप से हो रहा है तथा सम्बन्धित अधिकारियो के संरक्षण में बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार हो रहा है तथा कई नर्सिंग होम ऐसे संचालित हो रहे हैं, जिनका कि झांसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र तक स्वीकृत नही है तथा नर्सिंग होम नियमावली के तहत उनका निर्माण नहीं हुआ है, परन्तु जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा नियम व कानून की अन्देखी की जा रही है। झांसी जनपद में अधिकतर नर्सिंग होमो द्वारा अग्नि शमन अधिकारी (डी.एफ.ओ.) की नियमतः स्वीकृति नहीं ली गयी है। बगैर अग्निशमन विभाग की अनुमति लिये धड़ल्ले से नर्सिंग होमो में लूट घसोट की जा रही है तथा सम्बन्धित व जिम्मेदारी डिप्टी डायरेक्टर व जिला मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भी नर्सिंग होम नियमावली के तहत वगैर आवश्यक कागजात देखे हुये नर्सिंग होमो के संचालन के स्वीकृति दी जा रही है तथा कई नर्सिंग होमों का भू-उपयोग भी नियम विरूद्ध किया गया है तथा प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा भी नर्सिंग होमो के संचालको द्वारा भी नियमानुसार अनुमति प्राप्त नही की गयी है। उपरोक्त समस्त अधिकारी एक जिम्मेदार पद पर आसीन है तथा अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे है तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त है। जनहित में उक्त गम्भीर विषय पर संज्ञान लेकर सम्बन्धित अधिकारियो के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। एफआईआर का पत्र देने वालों में रघुराज शर्मा, हनीफ खान, प्रदीप झा, प्रदीप गुर्जर आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY