स्‍मार्ट सिटी : पिंक टायलेट बनने से महिलाओं को नहीं होगी दिक्‍कत

0
1671

झांंसी। महानगर की महिलाओं के लिए नगर निगम द्वारा पहले से ही पिंक टायलेट बनाए जाने की पहल पर विचार किया जा रहा था। अब इसको मूर्त रुप स्‍मार्ट सिटि के तहत दिया जा रहा हैै और महानगर में सात स्‍थानों पर पिंक टायलेट बनाए जाने का प्रस्‍ताव पास किया गया है, जिससे अब महिलाओं को दिक्‍कत का सामना नहीं करना पड़ेेगा। इससे पूर्व नगर निगम कार्यालय में मण्डलायुक्त/अध्यक्ष कुमुदलता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सातवीं बैठक हुई, जिसमें नगर में सात स्थलों पर पिंक टायलेट, दो स्थलों पर ऑपन जिम एवं एक स्थान पर 30 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने हेतु प्रस्ताव का बोर्ड द्वारा अनुमोदन किया गया।
उसके बाद इन्दुकुमार श्रीवास्तव मुख्य अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम के स्थान पर जय नारायण उपाध्याय मुख्य अभियन्ता को निदेशक के रूप में नामित किया गया। झॉसी स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराये जाने वाले विभिन्न कार्यों हेतु विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्राप्त किये जाने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी/नगर आयुक्त को अधिकृत किया गया। इसके पश्चात् मुख्य कार्यकारी अधिकारी/नगर आयुक्त द्वारा विभिन्न कार्यों, जिनमें झॉसी रेल्वे स्टेशन से कर्मा बाई चौराहे, इलाइट चौराहा से होते हुए जीवनशाह तिराहा से लक्ष्मीबाई पार्क एवं झॉसी किले से होते हुए मिनर्वा चौराहे तक स्मार्ट रोड, व्याावसायिक काम्पलेक्स के साथ मल्टीलेविल कार पार्किंग, पांच पार्कों में वाई-फाई, हाटस्पाट एवं सोलर लाईट्स, जीजीआईसी सेकेण्डरी स्कूल का पुनःउद्वार एवं चार स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस का निर्माण कार्य हेतु प्रस्ताव रखे गये, जिस पर मण्डलायुक्त/अध्यक्ष द्वारा फिजीबिलिटी/डीपीआर तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त 15 अगस्त के पूर्व 30 मीटर ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज एवं ओपन जिम का कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।
स्मार्ट सिटी की बैठक के पश्चात् नगर आयुक्त द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत चल रहे छह पार्क- गढि़यागांव स्थित पार्क, लहरगिर्द गैस गोदाम के पास पार्क, वृन्दावन लाल वर्मा पार्क, सूजे खा खन्ती पार्क, उन्नाव गेट पार्क एवं रघुनाथराव महल पार्क की प्रगति के बारे अध्‍यक्ष को अवगत कराया गया। आयुक्त द्वारा पार्काें का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर शिवसहाय अवस्थी, जिलाधिकारी/निदेशक, प्रताप सिंह भदौरिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी/नगर आयुक्त, नरेन्द्र कुमार पुष्कर्ना, सहयुक्त नियोजक/निदेशक, योगेश चन्द्र यादव, वित्त नियंत्रक/अपर आयुक्त(वित्त), लक्ष्मी नारायन सिंह, मुख्य अभियन्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता सीए, हेमन्त नायक कम्पनी सेकेटरी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY