संसद का शीतकालीन सत्र आज से

0
2024

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के बाद हो रहे इस सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- “बहस अच्छी हो, इनोवेटिव हो और सकारात्मक हो तो ये देश के हित में होगा। लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में हम कामयाब होंगे। लोकत्रंत मजबूत होगा।” इससे पहले सत्र से एक दिन पहले बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और राज्य चुनावों को एक साथ करवाने की जरूरत पर जोर दिया। उनका कहना था कि इससे पैसे की बचत होगी और विकास को गति मिलेगी।
इस सत्र में 41 बिल पर चर्चा हो सकती है। इसमें 40 बिल और एक फाइनेंशियल आइटम शामिल है। इसके अलावा, सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (कम्पनसेशन टू स्टेट) बिल 2017, द मुस्लिम वुमन ( प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज) बिल 2017 को पेश किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY