ताकि निर्धन भी खेल सकेंं होली

0
855

झांसी। जन-जन की आस्था का पर्व होली जैसे- जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे फागुनी बयार में लोग रमते जा रहे हैं। इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे भी है जो इस बात से चिंतित है कि समाज के निर्धन वर्ग के लोग अपने परिवारों को किस तरह से पर्व की खुशियां दे पायेंगे। होली की खुशी में सभी लोग शरीक हो सकें, इसका बीड़ा समाजसेवी संस्थाओं ने उठाया है और सेवा भाव को चरितार्थ करते हुये इस तरह के परिवारों को पर्व की सामग्री भेंट स्वरूप दी जा रही है। इसी क्रम में समाज सेवी संस्था आसरा ग्रुप ने छोटे क्राइस्ट दी किंग कॉलेज के सामने बनी मजदूरों की बस्ती में जाकर वहां रहने वाले परिवारों के बच्चों के साथ मिलकर होली का त्यौहार मनाया। संस्था सदस्यों ने बच्चों को कई तरह के रंग, मुखौटे व पिचकारी देकर उनके साथ होली की खुशियां बांटी। इस मौके पर पूजा शर्मा, वंदना रायकवार, रामेन्द्री पाल, मोहित, बंटी शर्मा, रीनू, अर्चना साहू, अलका श्रीवास, सुनंदनी आदि उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY