48 घण्‍टे में किसान का भुगतान किया जाए सुनिश्‍चित

0
1524

झांसी (सूचना विभाग)। जनपद झांसी में प्रारंभ हुई गेहूं खरीद का मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने भोजला मंडी स्थित खाद्य विभाग विपणन शाखा एवं यूपीपीसीयू द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र को देखा। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसी का पालन किया जाए तथा केंद्र पर सैनिटाइजर, साबुन, पानी की व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित हो। यदि सोशल डिस्टेंसी नहीं होगी तो केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे, छलना, पंखा तथा नमी मापक यंत्र को देखा जो सभी क्रियाशील थे। केंद्र प्रभारी संतोष कुमार उपाध्याय द्वारा बताया कि गेहूं क्रय हेतु 5 टोकन जारी किए गए। केंद्र पर गेहूं क्रय हेतु 30 गांठ बोरा प्राप्त हो गए हैं। आज 15 अप्रैल को निरीक्षण के समय तक एक कृषक जाहर सिंह कोछांभावर से 53 कुंटल गेहूं क्रय किया गया, जिनका भुगतान वरिष्ठ संभागीय लेखा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि 48 घंटे में किसान का भुगतान सुनिश्चित कर दिया जाए।
मंडलायुक्त ने भोजला मंडी में यूपीपीसीयू के केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा केंद्र प्रभारी अंशुल गुप्ता को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसी का कड़ाई से पालन हो। किसान का उत्पीड़न ना हो और समय से उसका भुगतान कर दिया जाए। केंद्र पर कृषक संतोष कुमार यादव कोछांभाबर द्वारा 60 कुंटल गेहूं क्रय किया गया, भुगतान पीएमएफएस द्वारा शीघ्र कर दिया जाएगा। इस मौके पर आरएफसी नरेंद्र कुमार, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राहुल शर्मा सहित अन्य अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY