दो जेई को कार्यालय सम्‍बद्ध करने के लिए नगर आयुक्‍त को महापौर ने की अनुशंसा

0
1087

झांसी। नगर निगम के दो अवर अभियंताओं की पार्षदों द्वारा लगातार काम में लापरवाही और समय से कार्य पूरा न कराए जाने को लेकर शिकायतें महापौर से की जा रही थीं, जिसको लेकर महापौर ने इस सम्‍बंध में नगर आयुक्‍त को पत्र लिखकर उक्‍त दोनों जेई पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की हैं।
पार्षदो की बात न सुनना, फील्ड में कार्य न करना आदि सहित तमाम शिकायतें नगर निगम के दो अवर अभियंताओं के विरूद्ध पार्षदों द्वारा की जा रही थी। उसके बाद भी उक्‍त दोनों जेई अपनी मनमर्जी चला रहे थे। मामले को लेकर महापौर को भी कई बार शिकायती पत्र दिए जा चुके थे। इस पर मेयर रामतीर्थ सिंघल ने कड़ा रुख दिखाते हुए दोनों अवर अभियंताओं को नगर निगम कार्यलय में सम्बद्ध करने के लिए पत्र लिखकर अनुशंसा करते हुए नगर आयुक्‍त को निर्देश दिए हैं। महापौर के उक्‍त निर्देश को लेकर पार्षदों ने खुशी जताते हुए कहा कि कम से कम हम जनप्रतिनिधियों की बात सुनी तो गई। काफी दिन से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। वहीं मामले में महापौर ने बताया कि उक्‍त दोनों जेई से पार्षद काफी परेशान थे और उनकी बात बिलकुल नहीं सुनी जा रही थी। ऐसे में पार्षदों को जनता का आक्रोश भी झेलना पड़ रहा था।

LEAVE A REPLY