उद्योगो के सृजन की धीमी रफ्तार पर मण्‍डलायुक्‍त ने जताई सख्त नाराजगी

0
686

झांसी। उद्योगो के सृजन की धीमी रफ्तार पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। अधिकारी विभागीय योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण में तेजी लाएं। अधिकारी दृष्टिकोण में बदलाव लाये और योजनाओं की प्रगति मात्र सब्सिडी की पूर्ति न करे, बल्कि उद्योग स्थापित कराने का प्रयास करे ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सके। निवेश मित्र योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में विभिन्न विभागों में कुल आवेदन 1396 के सापेक्ष 1046 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गयी। मण्डल में निवेश मित्र योजना में कार्य प्रशंसनीय है। उक्त उद्गार मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने आयुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक की अध्यक्षता करते हुये व्यक्त किये। उन्होने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाया जाये, उद्योगो के विस्तार से ही विकास होगा।
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनाओं की समीक्षा करते हुये बेहद खराब प्रगति पर सख्त नाराजगी व्यक्त की और खादी ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के सहायक निदेशक छोटेलाल के अनुपस्थित रहने व प्रगति कम होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की संस्तुति की तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के डिप्टी सीईओ दीपक चन्द्र पंत से स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में एलडीएम ललितपुर संजय कुमार श्रीवास्तव के बेहद असहयोग रवैये पर सख्त कार्यवाही करने की संस्तुति की तथा महाप्रबन्धक उद्योग जालौन पी.सी. पाठक को चेतावनी दिये जाने के निर्देश दिये। मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक में 15 नवम्बर 2019 की बैठक की अनुपालन आख्या पर चर्चा की गयी तथा मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा उद्यमियो पर की गयी कार्यवाही की जानकारी दी। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रगति बेहद खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की और जनपद झांसी व जालौन में लक्ष्य के सापेक्ष प्रेषित व नाममात्र वितरण पर मण्डलायुक्त ने अधिकारी को फटकार लगाते हुये शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा जनपद जालौन में लक्ष्य के सापेक्ष शून्य वितरण पर सख्त नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष से पूर्व सभी योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिये जाये। मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार 2019-20 की प्रगति की समीक्षा में जनपद ललितपुर से आये उद्यमियो द्वारा एलडीएम ललितपुर की ढेरों शिकायत की गयी और योजनाओं के ऋण वितरण में आनाकानी करने का भी आरोप लगाया गया। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने ललितपुर एलडीएम एस.के श्रीवास्तव के विरुद्ध गम्भीर कार्यवाही करने की संस्तुति प्रदान की। योजनान्तर्गत जनपद ललितपुर व जालौन में प्रगति कम होने पर जल्द सुधार जाये जाने के निर्देश दिये। एक जनपद एक उत्पाद में ललितपुर व जालौन में लक्ष्य के सापेक्ष वितरण बढाये जाने के भी निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त ने मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक में निवेश मित्र योजना की समीक्षा करते हुये अब तक की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। निवेश मित्र योजना में उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम विभाग, खाद्य औषधि, रजिस्टार सोसायटी चिटफण्ड, बाट एवं माप विभाग, अग्निशमन विभाग, यूपीएसआईडीसी, पिकप, विद्युत सुरक्षा सहित स्टाम्प विभाग शामिल है। अब तक समस्त विभागों में कुल 1396 आवेदन प्रेषित किये गये। जिसमे 1046 आवेदनों पर स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। उन्होने अब तक के कार्यो पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि उद्यमियों का लगातार सहयोग करे ताकि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में उद्योग स्थापित हो सके। मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक में कमलेश सरार्फ अध्यक्ष स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज ललितपुर द्वारा दिये गये प्रार्थना-पत्र पर चर्चा करते हुये कहा कि शासन स्तर पर उक्त आवेदनों को प्रेषित किये जाने पर के निर्देश मण्डलायुक्त ने दिये। उन्होने कहा कि जनपद व मण्डल स्तर की बैठको में जो निर्णय लिये जाने योग्य प्रकरण है उन्हे प्रेषित करे। बैठक में बुन्देलखण्ड चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज/अन्य औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं उद्यमीगण द्वारा अपने जनपद की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, एसएसपी डी प्रदीप कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग एस.के. श्रीवास्तव, एसीआई अमित द्विवेदी, उद्यमी वीरेश्वर शुक्ल, पवन सरावगी, नीरज खुल्लर, अमित सिंह सहित विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY