सेनेटरी पेड बांटकर किया महिलाओं को जागरुक

0
1375

झांसी। जेसीआई झांसी ग्रेटर के तत्वावधान में चार्टर अध्यक्ष जेसी विजय अग्रवाल के सानिध्य एवं विंग चेयरपर्सन नीतू पटवा की अध्यक्षता में जेसीआई झांसी ग्रेटर ने नारी की इस सुरक्षा को ध्यान में रखकर विश्व महावारी सुरक्षा दिवस (28 May WORLD MENSTRUAL HYGIENE DAY) का आयोजन किया।
संस्‍था की अध्‍यक्ष नीतू पटवा ने बताया कि हमारी सभी घरेलू महिलाएंं बहने जो कि किसी कारणवश घर से बाहर निकल कर घर की जिम्मेदारी निभा रही हैं उन्हें महावारी सुरक्षा की जानकारी दी तथा नाइन सेनेटरी पैड भी बांटे। साथ ही स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग के द्वारा घर बैठे ही और अच्छी आमदनी कैसे की जा सकती है। इसकी ट्रेनिंग दी गई। उन्हें अचार, पापड़, बरी आदि बनाने के घरेलू उद्योगों की जानकारी दी गई तथा यह सब बनाना भी सिखाया गया ताकि वह स्वयं अपने आप पर निर्भर रह सके।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. माला अग्रवाल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में जेसीआई झांसी ग्रेटर के अधिक से अधिक सदस्यों ने भाग लेकर लोगों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर इंजीनियर विजय अग्रवाल, अमर बजाज, करण पटवा, शैलेंद्र चौधरी, पूजा चौधरी, ममता दासानी, दिलीप दासानी, हिना पमनानी, सुनीता गुप्ता, रजनी गेड़ा आदि सम्मिलित रहे।

LEAVE A REPLY