महाअभियान : 11 शहरी क्षेत्रों में ऑन स्पॉट होगा टीकाकरण

महाभियान का लक्ष्य इस बार 36,000 मिला

0
486

झाँसी। प्रदेश सरकार के निर्देश पर अब तीसरी बार कोरोना टीकाकरण अभियान 27 अगस्त को वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। इसके लिए जनपद में 11 जगह पर ऑनस्पॉट टीकाकरण किया जायेगा, जिसमें लाभार्थी पहली और दूसरी डोज़ ले सकता है। इस बार जिले का लक्ष्य 36,000 मिला है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रवि शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना टीकाकरण महाभियान में इस बार का लक्ष्य 36,000 है और 34 हज़ार कोविशील्ड और 6 हजार कोवैक्सीन की डोज़ प्राप्त हो चुकी है। इससे पूर्व 3 अगस्त और 16 अगस्त को महाभियान आयोजित किया गया था। 3 अगस्त को 30000 के सापेक्ष 26139 लोगों का टीकाकरण हुआ था और 16 अगस्त को आयोजित अभियान में 25 हजार के सापेक्ष 30,346 हज़ार लोगों को कोरोना का टीका लगा था। आज शुरू हो रहा अभियान 10 बजे से शुरू होगा जिसमे ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। इस अभियान के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 187 टीम और शहरी क्षेत्र में 18 टीम लगाई है। प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य शत प्रतिशत टीकाकरण करना है।

जनपद के इन स्थानों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, पुलिस अस्पताल, जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल, चाँद दरवाज़ा यूपीएचसी, तहसील यूपीएचसी, नगरा यूपीएचसी, राजघाट यूपीएचसी, सिद्देश्वर नगर यूपीएचसी, सीपरी यूपीएचसी, टंडन रोड (दिलदार मार्केट) शामिल है।

LEAVE A REPLY